हिसार : गांजा सहित कार सवार दो युवक काबू

 


हिसार, 15 मई (हि.स.)। बुधवार को हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने ब्रेजा कार में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ ला रहे दो युवकों को काबू किया है। पुलिस ने कार नंबर एचआर21एन-3117 को 20 किलो 880 ग्रााम गांजा सहित व उसे पायलट कर रहे टीवीएस मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। टीम ने दोनों को हांसी-नारनौंद रोड रजबाहा पुल पेटवाड़ से काबू किया।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हिसार यूनिट प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि उप निरीक्षक मक्खन सिंह अपनी टीम सहित गांव पेटवाड बस अड्डा के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि संदीप नामक युवक अपनी ब्रेजा कार नंबर एचआर21एन-3117 में थुराना से नारनौंद की तरफ भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा सप्लाई करने जा रहा है। संदीप से आगे सुनील अपने टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर एचआर15डी-3120 को संदीप की कार की पायलट कर रहा है। सूचना के बाद टीम ने नाकाबंदी करके संदीप व सुनील को उक्त कार व टीवीएस मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार से 20 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव