बहादुरगढ़ में रील बनाते समय ट्रेन की चपेट आने से दो युवकों की मौत
झज्जर, 01 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर दिल्ली सीमा के निकट ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो प्रवासी युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ से रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गुरुवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिए।
मृतकों की पहचान राहुल और रोहित के रूप में हुई है। दोनों युवक मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले से थे। रोहित यहां परिवार सहित टीकरी बॉर्डर स्थित हरिदास कॉलोनी में रहता था। टीकरी बॉर्डर पर सैलून चलाता था। जबकि राहुल गत 27 दिसंबर को गांव से यहां आया था। वह रोहित के भाई का साला था। बताते हैं कि बुधवार शाम दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वे रेलवे लाइन पर खड़े होकर रील बना रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, शरीरों के चिथड़े उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। गुरुवार को परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
गौरतलब है कि बहादुरगढ़ इलाके में रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिसंबर माह में भी छोटूराम नगर के पास रेलवे लाइन पर दो दोस्तों की इसी तरह रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वह सोशल मीडिया के लिए जान जोखिम में डालकर रील न बनाएं। साथ ही आम नागरिक भी जागरूकता दिखाएं। कोई युवक रेलवे लाइनों पर रील बनाता दिखाई दे तो उसे वहां से हटाएं और समझाएं ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज