जींद: नशीला पदार्थ सुंघा महिला के सोने के जेवरात ले उड़ा युवक

 


जींद, 5 मई (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पुराना बस अड्डे के निकट रविवार को दो युवकों ने एक महिला को बातों में उलझा कर उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उसके कानों से सोने की बाली तथा सोने का लॉकेट निकाल कर फरार होने पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ नशीला पदार्थ दे चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव बहबलपुर निवासी रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नागरिक अस्पताल में दवाई लेने आई हुई थी। वापसी के दौरान पुराना बस अड्डे के निकट घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान दो युवकों ने उसे बातों में उलझा लिया। उस दौरान एक युवक ने उसे नशीला रूमाल सुंघा दिया। जिसके बाद वह अपनी होशोहवास खो बैठी। फिर आरोपति उसे बाग की तरफ ले गए। पंजाब नेशनल बैंक के निकट आरोपितों ने उसे फिर बातों में उलझा लिया और उसके कानों से सोने की बाली तथा गले से सोने का तबीज निकाल लिया। काफी देर के बाद उसे होश आया तो उसे सोने की बाली तथा लॉकेट गायब होने के बारे में पता चला। रविवार को सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि पुलिस ने रानी की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर सोने के जेवर चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव