फतेहाबाद: टोहाना में दो पिस्तौल सहित दो युवक गिरफ्तार

 


फतेहाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। नाजायज हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने टोहाना से दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो पिस्तौल बरामद की है। बता दें कि फतेहाबाद पुलिस पिछले 16 दिनों में 15 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 16 हथियार और 11 कारतूस बरामद कर चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान बलियाला रोड पर रेलवे अंडरब्रिज के पास मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अजय निवासी बालदास पत्ती, धमतान साहिब चंडीगढ़ रोड पर भाखड़ा नहर पुल पर कहीं जाने के लिए साधन के इंतजार में खड़ा है और उसके पास हथियार भी हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी से बत्ती को बंद कर दिया। पुलिस टीम जब भाखड़ा नहर पुल के पास पहुंची, तो सामने एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक घबरा गया। संगम अस्पताल की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजय बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामले में सीआईए टोहाना पुलिस टीम एसआई जग्गा सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जमालपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही टीम रेलवे फाटक के पास पहुंची तो शक के आधार एक युवक को काबू किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी सुंदर नगर टोहाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव