फतेहाबाद: अवैध हथियारों सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। नाजायज हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रामावतार के नेतृत्व में गश्त के दौरान फतेहाबाद शहर से नए बस अड्डे की तरफ जा रही थी। जैसे ही टीम गुरूकुल फतेहाबाद के पास पहुंची तो बस स्टैण्ड की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज निवासी वाल्मीकि चौक, फतेहाबाद बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम एचसी ज्योति प्रसाद के नेतृत्व में गश्त के दौरान भोड़ा होशनाक गांव से फतेहाबाद की तरफ आ रही थी। टीम जब गांव के स्कूल ग्राउंड के पास पहुंची तो खाराखेड़ी गांव की ओर से आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सीताराम निवासी काजलहेड़ी बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव