फतेहाबाद: सडक़ हादसे में दो युवाओं की मौत, शोकस्वरूप बंद रही मोबाइल मार्किट
फतेहाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे-9 हिसार-सिरसा बाइपास पर हांसपुर काट के पास शुक्रवार देर रात हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत होने का समाचार है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। दोनों मृतक युवक मोबाइल कमपनी में काम करते थे। जैसे ही इन युवकों की मौत का समाचार शहर की मोबाइल मार्किट में पहुंचा तो दुकानदारों ने शोकस्वरूप शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखी।
जानकारी के अनुसार शहर के विचार आश्रम मंदिर क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय अल्फ्रेड व गांव धिड़ निवासी 24 वर्षीय पवन दोनों एक मोबाइल कंपनी में प्रमोटर का काम करते थे। दोनों के पास फतेहाबाद और सिरसा जिलों का चार्ज था। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम के सिलसिले में सिरसा गए हुए थे। देर रात को जब वे वापस फतेहाबाद लौट रहे थे तो नेशनल हाइवे पर हांसपुर कट के पास उनका मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गया। हादसा क्यों हुआ, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे में बाईक सवार अल्फ्रेड और पवन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया जबकि अल्फ्रेड की हालत गंभीर होने पर उसे हिसार रेफर कर दिया गया। हिसार में उपचार के दौरान शनिवार सुबह अल्फ्रेड की भी मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव