हिसार में नशे से ओवरडोज से हुई युवक की मौत मामले में दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

 


-हांसी में तीन दिन पहले हुई युवक की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाईहिसार, 5 नवंबर (हि.स.)। हांसी में हिसार रोड स्थित होंडा एजेंसी के पीछे खाली प्लॉट में मिले मय्यड़ निवासी मनोज के शव के मामले में पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई दोनों महिलाओं पर मृतक मनोज को नशीला पदार्थ उपलक्ष्य करवाने का आरोप है।डीएसपी विनोद शंकर ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि सोमवार सुबह खाली प्लाट में मिले मनोज की मौत नशे की ओवरडोज की वजह से हुई थी जिस पर पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को बताया था कि उनके गांव मय्यड़ का एक लड़का आशीष जो कि मनोज का दोस्त है और वह नशा करता है। इसके बाद पुलिस ने आशीष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वे सांई कालोनी में रहने वाली दो महिलाओं के पास से चिट्ठा (स्मैक) लेकर आए थे और उसके बाद दोनों ने वहां बैठ कर नशा किया था। मनोज को नशा अधिक हो जाने पर वह उसे वहीं छोड़ घर चला गया था। इसके बाद मनोज की अधिक नशा करने के चलते मौत हो गई। आशीष की शिनाख्त पर स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बुधवार सुबह सांई कालोनी निवासी कांता उर्फ मोटी पत्नी सतीश व अनिता उर्फ निता पत्नी सोनू को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त महिलाओं के पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि नशा पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिलाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मृतक मोनू हमारे पास से दो नवंबर शाम को भी नशीला पदार्थ चिठ्ठा (स्मैक) लेकर गया था। पकड़ी गई दोनों नशा तस्कर महिलाओं को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान ये नशीला पदार्थ कहां से लेकर आती है और यहां कहां कहां सप्लाई करती है के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।पुलिस को मृतक मनोज का शव हिसार रोड स्थित होंडा एजेंसी के पीछे खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों में मिला था। पुलिस को मौके पर नशे के कई इंजेक्शन भी बरामद हुए थे। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और बुधवार को दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार महिलाओं की पहचान साईं कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय कांता और 35 वर्षीय अनिता के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मृतक मोनू उनसे कई बार नशा लेकर जाता था और 2 नवंबर की रात को भी उसने उनसे नशा खरीदा था।डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन महिलाओं को नशा कौन सप्लाई करता था और यह नेटवर्क कहां तक फैला है। दोनों महिलाओं को जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की कड़ी तक पहुंचा जा सके।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर