जींद: एटीएम कार्ड बदल लगाया 65 हजार रुपये निकाले
जींद, 19 अगस्त (हि.स.)। जुलाना थाना पुलिस ने एटीएम केबिन से राशि निकलवाने गए व्यक्ति को दो अज्ञात लोगों ने एटीएम कार्ड बदल कर 65 हजार रुपये निकालने पर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लिजवाना कलां निवासी मि_ू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने बैंक से लोन लिया था। गत 13 अगस्त को जुरूरत पडऩे पर वह जुलाना एटीएम से राशि निकलवाने चला गया। जब वह एटीएम से राशि निकाल रहा था तो उस दौरान दो व्यक्ति वह पर खड़े हुए थे। आरोपितों ने बातों में उलझा कर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद आरोपितों ने उसके खाते से 65 हजार रुपये की राशि को निकाल लिया। सोमवार को जानकारी देते हुए जुलाना थाना के जांच अधिकारी ओमबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मि_ू की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA