सोनीपत: पुलिस को धक्का देकर कस्टडी से दो चोर भागे

 


सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में पुलिस रिमांड के दौरान दो बदमाश पुलिस को धक्का

देकर गोहाना सिटी थाना से भाग गए हैं। पुलिस ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका सुराग

नहीं लगा। गोहाना सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के उच्चाधिकारी मामले

में जांच कर रहे हैं।

गोहाना सिटी थाना में दी शिकायत में हेड कांस्टेबल सुनील ने

बताया कि 4 अगस्त को थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में आरोपी अभिषेक निवासी वार्ड

नंबर 15 खटीक बस्ती गोहाना व अमित निवासी ईशापुर खेड़ी हाल गली नंबर 4 विष्णु नगर गोहाना

को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। बुधवार को दोनों को सिटी थाने लाया गया। यहां पर पूछताछ के

लिए थाना परिसर में गेट के सामने जांच अधिकारियों के लिए कमरा बनाया हुआ है। उस कमरे

में पुलिस कर्मचारी आरोपियों को सुरक्षा निगरानी में लेकर पूछताछ कर रहे थे। अभिषेक

व अमित अचानक पुलिस कर्मचारी को धक्का देकर वहां से वे रेलवे लाईन की तरफ भाग गए। गोहाना

सिटी थाने से पुलिस रिमांड के दौरान दो बदमाशों के भागने के बाद पुलिस की कई टीमें

उनकी तलाश में लगी, लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके।

मामले में जांच अधिकारी

एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे दो चोरी के आरोपी अभिषेक व अमित

थाने से भाग गए हैं। पुलिस ने गोहाना सिटी थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस

मामले में छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA