पलवल में गुरुग्राम से चोरी ट्रैक्टरों के साथ दो गिरफ्तार
पलवल, 31 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन सीआईए टीम ने गुरुग्राम से चोरी किए गए दो ट्रैक्टरों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैक्टर लेकर नूंह की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपी ट्रैक्टरों के कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह जिले के उदका गांव निवासी नंद किशोर उर्फ नंदू और सोहना क्षेत्र के सांपकी नंगली निवासी नीरज के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
सीआईए हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बुधवार को जानाकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर की रात पुलिस टीम हथीन क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि नंद किशोर और नीरज चोरी के ट्रैक्टर लेकर नूंह जिले की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हथीन क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। करीब 20 मिनट बाद दो ट्रैक्टर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर चालकों से कागजात मांगे, लेकिन दोनों कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों ट्रैक्टरों की नंबर प्लेट हटाई गई थी। पूछताछ में आरोपी नंद किशोर उर्फ नंदू ने बताया कि उसने करीब एक माह पहले गुरुग्राम से एक ट्रैक्टर चोरी किया था। साइबर सेल की जांच में पुष्टि हुई कि यह ट्रैक्टर 27 नवंबर को गुरुग्राम के थाना शिवाजी नगर क्षेत्र से चोरी हुआ था। वहीं दूसरे आरोपी नीरज ने बताया कि उसने करीब छह माह पहले गुरुग्राम से दूसरा ट्रैक्टर चोरी किया था। जांच में सामने आया कि यह ट्रैक्टर 12 अगस्त को गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर जब्त कर हथीन थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही गुरुग्राम पुलिस को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग