फरीदाबाद में कच्ची शराब के दो सप्लायर गिरफ्तार, कच्ची शराब बरामद

 




फरीदाबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में कच्ची शराब तैयार कर सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर 24 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बलवन्त सिंह (52) और ललन मुखिया (53) का नाम शामिल है।

दोनों गांव इस्माईलपुर अमर नगर फरीदाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से बलवन्त सिंह को नजदीक बजरंग चौक, पुस्ता रोड़ तथा ललन मुखिया को कच्चा चुंगी रोड़ से काबू किया है। दोनों से 12-12 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर