सोनीपत: स्कूल में गई दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
May 28, 2024, 18:02 IST
सोनीपत, 28 मई (हि.स.)। खरखौदा क्षेत्र के एक गांव में एक ही स्कूल में पढ़ने वाली दो अलग-अलग गांव की छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। दोनों छात्राओं के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत देकर उन्हें तलाश करने की मांग की है।
अभिभावकों का कहना है कि सुबह वह स्कूल के लिए गई थी लेकिन स्कूल का समय समाप्त होने के बाद वह घर पर नहीं लौटी है। उनकी अपने स्तर पर खोजबीन की पर कहीं पर भी उनका पता नहीं लग पाया है। छात्राएं 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर मंगलवार को केस दर्ज करके दोनों छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव