सोनीपत: पांच पांच हजार के दो ईनामी हत्यारोपी जेले भेजे

 


सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम ने गोली मारकर युवक की हत्या करने की घटना में पांच-पांच हजार रूपये के ईनामी दो आरोपियों को रिमांड अविध पूरी होने पर सोमवार को जेल भेजा है। इस दौरान उनसे दो देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद हुए हैं।

थाना मोहाना में 18 अप्रैल को रोहतास ने शिकायत दी थी कि उसके भतीजे रवि को स्कूल से वापस घर आते समय मन्दिर के पास तीन बाइक सवार युवकों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने रोहतास की शिकायत पर केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। क्राईम युनिट गोहाना की जांच टीम में नियुक्त एसआई नवीन ने अपनी पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों अखिल निवासी महलाणा व आर्य उर्फ आर्यन निवासी मोहाना जिला सोनीपत से रिमांड अवधि में दो देसी पिस्तौल व चार कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव