कैथल: राजौंद में बाइक की टक्कर से दूसरी बाइक सवार की मौत

 


कैथल, 22 अप्रैल (हि.स.)। कस्बा राजौंद में दो मोटरसाइकिल आमने-सामने एक दूसरे से टकरा गई हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को दूसरे मोटर साइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजौंद थाना में दी गई शिकायत में वार्ड नंबर चार के निवासी रामफल ने बताया कि उसका भांजा हिमांशु करीब 10 दिन पहले उनके पास राजौंद आया हुआ था। वह सोमवार सुबह के समय करीब 10 बजे सुबह भांजा हिमांशु, भांजी कनिका को दवाई दिलवाने के लिए बाइक पर पूंडरी रोड स्थित एक अस्पताल में डॉक्टर के पास जा रहे थे। जब वे पूंडरी रोड पर अस्पताल से थोडा पीछे थे तो सामने से आ रही एक बाइक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मारी। टक्कर लगने के कारण भांजे व भांजी काफी चोटें लगी। इसके बाद उन्हें कैथल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उसके भांजे को मृत घोषित कर दिया। राजौंद थाना के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि मृतक के मामा की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव