सोनीपत: सरपंच की हत्या व लूट के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

 


-न्यायालय में पेश कर लिये 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत, 11 मई (हि.स.)। सोनीपत के गांव छिछड़ाना सरपंच की हत्या व लूट मामले में क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को गिरफ्तार कुलदीप उर्फ भंडर निवासी अलीपुर खरड जिला हिसार को (प्रोडक्शन वारंट पर लेकर) व साहिल निवासी छिछडाना को गिरफ्तार किया है। इनको 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

गांव छिछङाना निवासी मनजीत ने थाना बरोदा पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पिता की गोली मार कर 11 दिसंबर 2023 हत्या कर दी गई। हत्या पुरानी रंजिश के कारण राजेश वासी छिछङाना ने अपने दोनों लङके व दलबीर के तीनों लङकों के साथ मिलकर काफी गोलियां मारकर हत्या की है। हमला उसके पिता जी की लाईसैंसी रिवाल्वर भी साथ में ले गये। पुलिस ने केस दर्ज किया था।

थाना बरोदा के जांच अधिकारी एसआई ओमप्रकाश ने चार आरोपियों राहुल व शिवम तथा राजेश व सागर व एक महिला समेत सभी गांव छिछङाना, तहसील गोहाना जिला सोनीपत निवासियों को पहले ही गिरफ्तार किया था। अब शनिवार को दो और आरोपियों कुलदीप उर्फ भंडर व साहिल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार कुलदीप उर्फ भंडर पुत्र सतबीर निवासी अलीपुर खरड जिला हिसार को 4 दिन के व साहिल निवासी छिछडाना को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव