सोनीपत: गोली चलाने के मामले में दो नाबालिगों को बोस्टल जेल भेजा
सोनीपत, 20 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा शहर की क्राइम यूनिट पुलिस ने गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की घटना में संलिप्त दो नाबालिगों को शनिवार को अभिरक्षा में लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद बोस्टल जेल में भेज दिया गया।
सिसाना निवासी भरपूर ने 15 अप्रैल को शिकायत दी कि रात को वह घर पर था और एक आवाज सुनने के बाद गेट खोला। बाहर राहुल, निशु, विक्कू, भोला व एक अन्य नकाबपोश लड़का खड़ा था। उन्होंने उसके भाई सुखपाल को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी और हमलावर मौके से धमकी देकर भाग गए। भरपूर का कहना था कि पुरानी रंजिश के चलते उसके भाई पर हमला हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एएसआई वेदपाल ने आरोपित नरेश उर्फ निशु, विवेक उर्फ विक्कु, अक्षय उर्फ भोला जोकि सिसाना के रहने वाले हैं और रोहणा के अंकुश व मटिंडू के सुमित को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वहीं इस मामले में शहर की क्राइम यूनिट, खरखौदा ने दो नाबालिगों को पकड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव