यमुनानगर : मिट्टी की ढांग ढहने से दो महिलाओं की मौत, छह घायल
-- सभी सदस्य एक ही परिवार के
-- तीन महिलाऐं, एक पुरुष ,दो बच्चों का इलाज जारी
यमुनानगर, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले में खंड सढौरा के गांव रतौली में शुक्रवार सुबह मिट्टी की खुदाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से एक ही परिवार के आठ सदस्य मलबे में दब गए। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सढौरा पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गांव रतौली में ईद की तैयारियों के लिए आज सुबह एक परिवार की पांच महिलाएं, एक पुरुष और दो बच्चे घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी लेने गए थे। मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी की ढांग अचानक ढह गई और सभी मिट्टी के नीचे दब गए। जब तक इन सभी को मिट्टी के मलबे से निकाला गया, तब तक दो महिलाओं की मौत हो गई है। परिवार के अन्य घायलों को सुरक्षित निकाल कर यमुनानगर ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/सुनील