जींद : ट्रक से अफीम तस्करी कर ला रहे तीन लोग काबू

 


जींद, 30 अप्रैल (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा टोल पर सीआईए स्टाफ सफीदों ने ट्रक सवार तीन लोगों का काबू कर उनके कब्जे से दो किलो 563 ग्राम अफीम बरामद की है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मंगलवार को नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि हिमाचल नंबर के ट्रक से अफीम तस्करी कर लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पिल्लूखेड़ा टोल पर वाहनों पर नजर रखनीशुरू कर दी। जैसे ही ट्रक टोल पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे रूकवा लिया। ट्रक की तिरपाल को हटा कर जब तलाशी ली गई तो ड्रम के ऊपर तीन थैलियां रखी हुई थी। जांचने पर थैलियों में अफीम पाई गई। जिसका वजन दो किलो 563 ग्राम पाया गया। ट्रक में केमिकल्स के ड्रम इंदौर मध्यप्रदेश से लोड हुए थे। पुलिस पूछताछ में ट्रक सवार लोगो की पहचान देवी नगर पौंटा साहिब निवासी समरेज, गांव मतरालिया पौंटा साहिब निवासी सलीम, गांव जसोवाल निवासी महताब के रूप मे हुई। पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव