हिसार : ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत
हिसार, 9 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा रोड पर बीएसएफ कैंप के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली व बाइक के बीच भिड़ंत में ढंढूर बीड़ निवासी दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त वेल्डिंग का काम करते थे। पुलिस ने मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
सदर पुलिस को दी शिकायत में ढंढूर निवासी राम निवास ने बताया कि वह खेती का काम करता है। मंगलवार सुबह बाइक से अग्रोहा से अपने घर गांव ढंढूर आ रहा था। उसकी बाइक के आगे गांव के ही दो युवक अमित व मोती लाल अपनी बाइक से अग्रोहा की तरफ आ रहे थे। बाइक अमित चला रहा था और मोती लाल उसके पीछे बैठा था। रामनिवास ने बताया कि हम दोनों की बाइकों के आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली जा रही थी। तभी ट्रैक्टर चालक ने एकदम से ब्रेक लगा दिए। इससे अमित व मोती लाल की बाइक ट्रैक्टर ट्राॅली से टकरा गई। वह अमित व मोती लाल को संभालने में लग गया तभी ट्रैक्टर का चालक फायदा उठा कर मौके से भाग गया।
हादसे की सूचना के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को हिसार के नागरिक अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने अमित और मोती को मृत घोषित कर दिया। मोती लाल के पिता की मौत हो चुकी है। मोती लाल का एक भाई व एक बहन है। उसकी गांव में दूध की डेयरी है। इसके अलावा अपने दोस्त अमित के साथ वेल्डिंग का काम करने के लिए शाम को बाइक पर झिड़ी गए थे। अमित खेतीबाड़ी करता था। उसके पिता सुभाष मजदूरी करते हैं। परिवार वालों ने बताया कि सिर में चोट लगने से दोनों की मौत हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/सुनील