कैथल: दो नशा तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन व डोडा बरामद
कैथल, 23 सितंबर (हि.स.)। पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से दो नशा तस्करों को काबू किया है। उनके पास पुलिस ने 18.59 ग्राम हेरोइन और 9 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। दोनों की पहचान अमित निवासी सैंसी मोहल्ला कलायत और संदीप निवासी मंडवाल के तौर पर हुई है। सजुमा रोड़ कलायत पर पुलिस शाम के समय गश्त पर थी।
इसी दौरान गुप्त जानकारी मिली कि सैंसी मोहल्ला कलायत निवासी अमित अपने घर पर नशीला पदार्थ हेरोइन बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने रेड की और आरोपी अमित को 18.59 ग्राम हेरोइन व एक पॉकेट कंप्यूटर कांटा के साथ काबू कर लिया है। दूसरे मामले में थाना राजौंद पुलिस के एसआई पवन कुमार ने बताया कि रविवार शाम को समय गश्त दौरान मंडवाल गांव में गुप्त सूचना मिली कि मंडवाल निवासी संदीप अपने मकान के पशु-बाडा पर डोडा बेचने का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को 9 किलो डोडा के साथ काबू कर लिया। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज