स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की महिला उप समिति की दो दिवसीय कन्वेंशन हिसार में
कन्वेंशन में विभिन्न मुद्दों पर की जाएगी चर्चा : सीएन भारती
हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की महिला उप समिति की दो दिवसीय कन्वेंशन 4-5 नवंबर को हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित होगी। इस दो दिवसीय कन्वेंशन की मेजबानी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सीएन भारती ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने कहा कि इस कन्वेंशन में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की 160 महिलाएं एवं 20 पुरुष प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे। स्वागत समिति की अध्यक्षता निर्मला रिणवा एवं आयोजन समिति की ओर से धर्मेंद्र ढांडा आए हुए प्रतिनिधियों एवं मेहमानों का स्वागत करेंगे। इस कन्वेंशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वापस लेकर जनपक्षीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने, पुरानी राष्ट्रीय पेंशन योजना को बहाल करने, देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के जन्मदिन 3 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षिका दिवस घोषित करने, शिक्षा में सांप्रदायिकता को बंद करने तथा भारत के संविधान को पाठ्य विषय वस्तु में शामिल करने, वर्तमान में स्थापित सरकारी विद्यालयों को मर्जर के नाम पर बंद करने की बजाय नई आबादियों में विशेष करके लड़कियों के लिए नए स्कूल खोले जाने, सभी तदर्थ, अस्थाई, आउटसोर्सिंग अध्यापक- अध्यापिकाओं को पूरा वेतन, पक्की नौकरी देने, शेष स्थाई रिक्त पदों पर बैकलॉग को पूरा करते हुए स्थाई भर्ती से भरने, सभी शिक्षण संस्थानों में छात्राओं को उच्च गुणवत्ता युक्त सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करवाने, छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने आदि मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद इस कन्वेंशन का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर राज्य उपप्रधान अलका, सूर्या, ओमप्रकाश माल, नूर मोहम्मद व विनोद प्रभाकर आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव