हिसार : सुरभि आर्ट सोसाइटी की दो दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन
हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। कला के उत्थान को समर्पित सुरभि आर्ट सोसायटी की ओर से विख्यात सिनेमा पोस्टर निर्माता आर्टिस्ट लक्ष्मण कुमार (दिल्ली) के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय दो दिवसीय पोट्रेट, पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन सुरभि आर्ट गैलरी में किया गया। इस कार्यशाला में वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मण कुमार ने विद्यार्थियों को अनेक पोटेट को सरल विधि द्वारा बनाना सिखाया। तेल रंग एक्रेलिक रंगों के साथ-साथ नाइफ पेंटिंग द्वारा सिनेमा अभिनेता अमिताभ बच्चन, गणपति, भगवान बुद्ध, राजस्थानी बूढ़ा व हरियाणवी महिलाओं के पोटेªट भी बनाकर विद्यार्थियों को आकर्षित किया।
कला रत्न से सम्मानित लक्षण कुमार ने सोमवार को बताया कि 2003 से पूर्व फिल्मों के कई मास्टर पोस्टर का निर्माण इन्हीं के द्वारा किया गया है, जिनमें शोले, गाइड, मुगल-ई-आजम, मदर इंडिया, धर्मवीर आदि प्रसिद्ध फिल्में शामिल हैं। अब भले ही सिनेमा पोस्टर का दौर कम हो गया है किंतु अब युवा कलाकारों को मार्गदर्शन देने के लिए चित्रकला कार्यशालाओं के माध्यम से पोट्रेट संबंधी ज्ञान प्रदान कर रहे हैं और चांदनी चैक दिल्ली में अपना आर्ट स्टूडियो भी चला रहे हैं। सुरभि आर्ट सोसायटी के संरक्षक डॉक्टर राजेश जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यशाला में हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पेंटिंग सिखी। कार्यशाला के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दयानंद महाविद्यालय में इतिहास प्रवक्ता डाॅ महेंद्र विवेक हिसार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कला के महत्व की जानकारी दी और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बताया कि भारी भरकम विषयों के बोझ की अपेक्षा कला के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व उपाध्यक्ष हरियाणा ग्रंथ अकादमी कमलेश भारतीय ने युवा कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ-साथ कला व साहित्य के संबंध और कला की शक्ति के बारे में अपने जीवन से जुड़ी हुई कुछ घटनाओं के माध्यम से उदाहरण देकर समझाया कि हमें अपनी इस अद्भुत शक्ति को समझना है और निरंतर आगे बढ़ाना है। समापन समारोह कार्यक्रम में आर्ट सोसायटी के कोषाध्यक्ष बनी सिंह जांगड़ा, विनीत कुमार, डॉ गीता जांगड़ा, देवेंद्र कुमार, चित्रकार विपिन राणा, डॉक्टर सीताराम सैनी, दंत चिकित्सक, सुभाष पातलान, पूर्व जेटीओ दूरसंचार विभाग, पूनम चैहान कल अध्यापिका, सरिता लूनिया कल अध्यापिका सहित रोहतक के वरिष्ठ प्रसिद्ध कलाकार मोहन कुमार उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर