खेत में सिंचाई के लिए गए सगे भाईयों पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

 

रोहतक, 16 जनवरी (हि.स.)। लाखनमाजरा के गांव खरक जाटयान में खेत में सिंचाई के लिए गए दो सगे भाईयों पर तेजधार हथियारों से जानेलवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।

पुलिस के अनुसार खरक जाटयान निवासी मंजीत ने बताया कि वह अपने भाई जयदीप के साथ खेत में नहरी पानी लगाने के लिए गया था तभी वहां पहले से खेत में बैठकर गांव के ही प्रदीप, अनिल, सुमित व विजय शराब पी रहे थे। जब मंजीत ने इसका विरोध किया तभी युवकों ने गाली गलौच शुरू कर दी। इस दौरान उसका भाई वीडियो बनाने लगा तो आरोपियों ने दोनो भाईयों पर जेली व कुल्हाडी से जानलेवा हमला कर दिया। दोनो भाई लहुलुहान होकर वहीं खेत में गिर गए और आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

काफी देर तक जब दोनो भाई घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में खेत में पहुंचे और गंभीर हालत में दोनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। मंजीत ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके घर पर भी जाकर तोडफ़ोड़ की है। पुलिस ने इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल