हिसार: दो बाइक टकराए, एक युवक की टांग टूटी
हिसार, 18 जून (हि.स.)। मंगलवार को नारनौंद क्षेत्र के गांव माजरा में दो बाइकों की टक्कर हो गई। बाइक पर चाय लेकर खेत में जा रहे युवक को सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की टांग टूट गई और उसे हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
अस्पताल में उपचाराधीन माजरा निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में मंगलवार को बताया कि वह दिहाडी मजदूरी का काम करता है। हम पांच भाई है और वह सबसे छोटा है। उसका खेत गांव में नहर के पास है और वहां पर उसने चिनाई का काम शुरू कर रखा है। 15 जून को वह मिस्त्रियों के लिए चाय लेने के लिए घर पर आया हुआ था। शाम को लगभग तीन बजे वह घर से चाय लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर खेत में जा रहा था।
वह नहर के पास पहुंचा तो एक युवक अपनी बाइक को अलग साइड से तेज गति, लापरवाही व गफलतबाजी से चलाता हुआ आया और सीधे उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह नीचे गिर गया। बाइक चालक उसके गांव का फूलकुमार उर्फ रेनू था। उसके बाद आस-पडोस से खेत में काम करने वालों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया। अब उसका हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव