हिसार : नए साल में महिला कॉलेज में होंगे दो बड़े आयोजन
कन्वोकेशन व पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित करेगा कॉलेज
हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। शहर के महिला महाविद्यालय में आने वाले नव वर्ष में दो बड़े समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत फरवरी में कन्वोकेशन व मार्च में पूर्व छात्र मिलन समारोह होंगे।
दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों बारे प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने शनिवार को स्टाफ की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया की फ़रवरी माह में कन्वोकेशन और मार्च माह में पूर्व छात्र मिलन समारोह का विशाल स्तर पर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थान विद्या के मंदिर- मस्जिद है और इस तरह के कार्यक्रमों से पुराने विद्यार्थियों का अपने महाविद्यालय से जुड़ाव बना रहता है।
अलुमनी सेल के इंचार्ज डॉ. विजेंदर बैनीवाल ने बताया कि गत वर्ष भी पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था और इस वर्ष उससे भी भव्य स्तर के आयोजन की तैयारी है। दोनों ही समारोह के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ पूर्व विशिष्ठ छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर परवीन चहल, डॉ. वसुंधरा व सुनीता आदि कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/दधिबल