सोनीपत: गौवंश तस्करी मामले में एक महिला सहित दो गिरफ्तार

 


-न्यायालय में पेश कर महिला जेल भेजी तो अन्य आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सोनीपत, 18 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस टीम ने गौ वंश तस्करी के मामले में सोमवार को एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार किये है। गिरफ्तार आरोपी सोनु उर्फ हितेश कुमार वासी नत्थुपुरा बुराडी दिल्ली व रेखा वासी भलसवा दिल्ली के रहने वाले हैं।

सोनीपत के देव नगर धर्म कांटा वाली गली के निवासी जयंत ने 17 दिसम्बर को थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उसने शक होने पर एक गाडी का पीछा करके कामी चौक पर रुकवाकर चैक किया तो गाडी मे दो बैल दुबली पतली हालत मे लाद रखे थे नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम पता सोनु उर्फ हितेश कुमार वासी नत्थुपुरा बुराडी दिल्ली बतलाया और साथ मे एक औरत भी गाडी में थी। जिसका नाम पता पूछने पर रेखा वासी भलसवा दिल्ली बतलाया बैलो के हुलिया व खरीद की रशिद बारे पूछा तो कोई सन्तुष्ट जवाब नहीं दे सका। न ही कोई कागजात अपनी मलिकयात पेश कर सका गाडी चालक व यह औरत दोनों बैलों को गौ तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दर्ज किया गया था।

जांच टीम के अधिकारी उप निरीक्षक रमेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ संलिप्त एक महिला सहित दो आरोपी सोनु उर्फ हितेश नत्थुपुरा बुराडी दिल्ली व रेखा वासी भलसवा दिल्ली गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपिया रेखा को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। आरोपी सोनु का न्यायालय से एक दिन पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव