हिसार: तलवंडी राणा निवासी रोहित की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

 


पुलिस जांच में सामने आया प्रेम प्रसंग का मामला, जांच जारी

हिसार, 22 मई (हि.स.)। सीआइए टीम ने तलवंडी राणा निवासी रोहित की हत्या मामले में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तलवंडी राणा निवासी संजीव व विकास शामिल है।

सीआईए इंचार्ज निरीक्षक प्रशांत ने बुधवार को बताया कि शनिवार रात को हुई तलवंडी राणा निवासी रोहित की हत्या मामले में दो आरोपियों गांव के ही संजीव व विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मिलकर धारदार हथियार से रोहित की हत्या की है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है। आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करके आगामी जांच के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

ज्ञात रहे कि सदर थाना क्षेत्र के गांव तलवंडी राणा निवासी रोहित की गत शनिवार को तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मृतक के बड़े भाई राहुल ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थह। उसने बताया कि उसका छोटा भाई ड्राइवरी करता था। शनिवार को रोहित रंग पेंट फैक्ट्री से पिकअप गाड़ी लोड कर लाया और खाना खाकर पशुओं के बाड़े में सो गया। अगले दिन सुबह पशुओं के बाड़े में देखा तो वह चारपाई पर खून से लथपथ पडा हुआ था। उसके सिर पर तेजधार हथियार से मारे हुए चोट के निशान थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव