यमुनानगर: जज के रसोईये से मोबाइल झपटने वाले गिरफ्तार
यमुनानगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जगाधरी कोर्ट में कार्यरत जज के रसोईये से मोबाइल झपटमारी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गांधीनगर पुलिस थाने के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, नरेश कुमार और राधेश्याम सहित टीम का गठन कर कलकत्ता नर्सरी के पास घूम रहे दो युवकों को शक होने पर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में खुलासा होने के बाद दोनों आरोपी मनोज निवासी मोती बाग, हिमांशु निवासी विशालनगर के खिलाफ केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दोनों ही आरोपियों नशे के आदि है और पहले भी इन पर केस दर्ज है।
गौरतलब है कि तीन अप्रैल की रात को संजय कुमार (रसोइया) मॉडल टाउन में स्थित होटल से अपने घर मोतीबाग जा रहा था। जब वह कलकत्ता नर्सरी के पास पहुंचा तो सुनसान जगह पर इन दोनों आरोपी संजय कुमार से मोबाइल झपटकर फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार