हिसार : सरदूलगढ़ से मेवात गौवंश ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। गौपुत्र सेना की टीम ने सरदूलगढ़ से मेवात के लिए गौवंश भरकर जा रहे एक वाहन को काबू करके दो आरोपितों को पकड़ा है। टीम ने दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया। गौपुत्र सेना के जिला संगठन मंत्री मोहित शर्मा ने गुरुवार को बताया कि हमारी टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब की तरफ से गोवंश भरकर मेवात वध के लिए लेकर जाएंगे।
सूचना के बाद वे अपने साथी जिला उपाध्यक्ष दीपक जांगड़ा के साथ बालक चौपटा पहुंचा। वहां पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भूना की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई थी, जिसके पीछे ट्रक चल रहा था। ट्रक को पुलिस की मदद से रुकवाकर चेक किया तो गोवंश भरे हुए मिले।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम दिल्ली के मूंडका निवासी सोनू व परिचालक ने अपना नाम अजय बताया। उन्होंने बताया कि हमें गोवंश को भरवाने के लिए शंकर लाल दिल्ली से लेकर आया था। आगे जो कार पायलट करवा रही थी उसमें मुख्य गोतस्कर विकास उर्फ विक्की पंडित और कला गांव समैण पुठ्ठी महम जिला रोहतक के रहने वाले सवार थे। तीन अन्य व्यक्ति भी उसमें मौजूद थे, जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से गाड़ी को भगा ले गए।
पकड़े गए ट्रक में कुल 12 गोवंश भरे हुए थे, जिनमें एक गाय और 11 बैल थे। तीन की मौत भी हो गई थी। गौवंश को श्री गोपाल गौशाला बरवाला में उतार दिया गया और ट्रक व आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर हरियाणा गोसंरक्षण एवं गोसंवर्धन एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव