सोनीपत में फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 


-न्यायालय में पेश कर लिया दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड

सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में सेक्टर- 12 के राकेश से 20 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपी रविवार को गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से दो दिन पुलिस हिरासत रिमांड लिया है।

सैक्टर-12 सोनीपत निवासी राकेश कुमार ने थाना सैक्टर 27 सोनीपत में एक शिकायत दी थी कि बीती पांच नवंबर की रात के किसी व्यक्ति ने फोन करके बीस लाख रुपये की फिरोती की मांग की थी। पैसे नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना सैक्टर 27 सोनीपत में केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी एसआई संजय सिंह की पुलिस टीम ने ने दो आरोपियों जोगिन्द्र वासी जुरासी पानीपत व अनिल कुमार वासी माच्छरौली पानीपत को गिरफ्तार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/