झज्जर: किसानों के दिल्ली कूच की संभावनाओं के बाद बहादुरगढ़ में सुरक्षा कड़ी

 


-मंगलवार को दिन भर टीकरी बॉर्डर और बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ पर तैनात रहे अर्द्धसैनिक बल

-मंगलवार को दिल्ली सीमा सील का रहा आठवां दिन, फिलहाल बनी है शांति

झज्जर, 20 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को पंजाब-हरियाणा के दाता सिंह वाला बॉर्डर से आंदोलनकारी किसानों के दिल्ली कूच की संभावनाओं को देखते हुए बहादुरगढ़ में मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। दिनभर बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 मोड़ और टीकरी बॉर्डर पर अर्द्धसैनिक बल और पुलिस फोर्स तैनात रही।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बैरिकेडिंग पूरी तरह कड़ी की गई है। हालांकि पिछले 8 दिनों से बहादुरगढ़ वासी इससे काफी परेशान हैं। लोगों को दिल्ली की तरफ आवागमन करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। टीकरी बॉर्डर, सेक्टर-9 मोड़ और झाड़ौदा बॉर्डर पूरी तरह से बंद है। यहां से केवल लोगों के या तो पैदल आने-जाने का या फिर साइकिल लेकर आवागमन का रास्ता ही खुला है। हालांकि झाड़ौदा बॉर्डर पर लोग लगातार चार पहिया वाहन भी लेकर कच्चे रास्ते की तरफ जाते हैं, लेकिन उन्हें वापस ही बहादुरगढ़ की तरफ लौटना पड़ता है। सुरक्षा के लिहाज से यह बॉर्डर पूरी तरह बंद किए हुए हैं। जब तक किसानों की तरफ से कोई सकारात्मक पहले नहीं हो जाती, तब तक बॉर्डर बंद रहेंगे।

दिन भर मुस्तैद रहे अद्धसैनिक और पुलिस

बहादुरगढ़ में सेक्टर-9 मोड़ पर झज्जर पुलिस तैनात है तो इसके 700 मीटर आगे टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई है। दोनों इलाकों की पुलिस द्वारा 6-7 लेयर में बैरिकेडिंग कई दिनों से की गई है। दिन भर दोनों इलाकों में पुलिस फोर्स और अर्द्धसैनिक बल सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं।

पीवीसी मार्केट मोड़ पर भी की गई है बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए मजबूत इंतजाम किए हुए हैं। दिल्ली सीमा में स्थित टीकरी कलां मेट्रो स्टेशन के साथ पीवीसी मार्केट की तरफ भी अब बैरिकेडिंग कर दी गई है। यहां पर सुरक्षा बल के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि तैनाती वाले क्षेत्र में वाहन न आने पाएं। यहां से केवल पैदल राहगीरों और साइकिल सवार यात्रियों के लिए रास्ता दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव