हिसार : ट्रक चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो घायल
हिसार, 19 नवंबर (हि.स.)। हांसी क्षेत्र के गांव भाटला में पेट्रोल पंप के पास ट्रक और कार की की टक्कर में ट्रक में सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में ट्रक चालक परमजीत सिंह ने बताया कि वह अपने ट्रक में यूपी से धान लेकर टोहाना की तरफ़ जा रहे थे। भाटला गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनके आगे एक कार चल रही थी। कार के चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।
परमजीत ने भी अचानक ब्रेक लगाए। बचाने के बावजूद ट्रक का अगला हिस्सा कार से टकरा गया जिसमें वह और उसका साथी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। इसके बाद उन्हें हांसी के सिविल अस्पताल ले जाया गया। परमजीत ने बताया की उन्हें टोहाना अनाज मंडी में धान उतारनी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर