फतेहाबाद: लाखों के चावल लेकर दिल्ली के लिए चला ट्रक रास्ते में हुआ गायब
फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना से लाखों के चावल लेकर दिल्ली के लिए चला एक ट्रक रास्ते में ही गायब हो गया। मिल मालिक ने ट्रक शनिवार को चालक व परिचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में फ्रेंडस कालोनी, टोहाना निवासी संजय मेहता ने कहा है कि उसकी डांगरा रोड पर मेहता एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से राइस मिल है। 9 जनवरी को उसने 30 टन चावल दिल्ली भेजना था। इस पर उसने अजय ट्रांसपोर्ट, टोहाना से सम्पर्क किया तो उसने एक गाड़ी भेज दी। उसने ट्रक पर चावल लोड करके दिल्ली भेज दिया। 11 जनवरी को जब उसने बकौली, दिल्ली में पार्टी से पता किया तो उसे पता चला कि चावलों से लोड गाड़ी वहां पहुंची नहीं है। इस पर उसने अजय ट्रांसपोर्ट के मालिक से पता किया तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पताा चला। उसने गाड़ी चालक हरिओम व कंडक्टर दोनों को फोन किया लेकिन दोनों के फोन नंबर बंद आ रहे हैं। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे केस दर्ज कर फरार ट्रक चालक व परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव