हिसार : प्रोसेसिंग प्लांट में किया गया ट्रोमल मशीन का ट्रायल

 






शहर को कूड़े से निजात मिलने की उम्मीद जगी

हिसार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कचरे के निस्तारण के लिए नजदीकी गांव ढंढूर स्थित प्रोसेसिंग प्लांट में ट्रोमल मशीन का सोमवार को ट्रायल किया गया। सोमवार को निगम आयुक्त प्रदीप दहिया एवं संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह की उपस्थिति में सीएसआई राजकुमार ने नारियल फोड़ कर प्रोसेसिंग प्लांट में ट्रोमल मशीन का ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के साथ ही शहर को कूड़े से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

यह मशीन कचरे में मिली मिट्टी और कंपोस्ट को अलग कर देगी। यह प्लांट लगभग चार एकड़ में बनाया गया है। ट्रोमल मशीन को बेलेस्टिक सेपरेटर से जोड़ा गया है। बेलेस्टिक सेपरेटर कूड़े को तीन भाग में बांटता है। एक भाग ईंट-पत्थर में, दूसरा भाग आरडीएफ (प्लास्टिक व पालीथिन कचरा) और तीसरे भाग में मिट्टी-कंपोस्ट बचे हुए अपशिष्ट के साथ निकलती है। ट्रोमल तीसरे भाग वाले मिट्टी-कंपोस्ट के साथ निकलने वाले अन्य बचे अपशिष्ट को अलग करेगी, जिससे मिट्टी व कंपोस्ट बिल्कुल कचरा रहित निकलेगी। ट्रोमल तकनीक से कचरे को कई हिस्सों में बांटकर उसकी एक तरह की छंटाई हो जाएगी, जिससे कचरे को निस्तारित करना आसान होगा।

संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि घर जाकर पूरे शहर से कचरा एकत्रित करके उसे प्लांट में भेजा जाएगा व उसका धर्मकांटा पर तोल करके प्लांट में डाला जाएगा। फिर जो भी कचरा अलग-अलग होकर बाहर आएगा उसको भी तोल करके बाहर ले जाया जाएगा। इसका पूरा रिकॉर्ड मेनटेन करके रखा जाएगा। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल जेई रामदिया शर्मा, एक्सईन संदीप सिहाग, एमई संदीप बेनीवाल और जेई राकेश कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव