सोनीपत: तीहरे हत्यकांड का आरोपी गिरफ्तार
-न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
सोनीपत, 7 जून (हि.स.)। सोनीपत के गांव बिंधरौली पति पत्नी एक बच्चे की हत्या के मामले में थाना कुण्डली की पुलिस टीम ने युवक की हत्या करने की घटना में संलिप्त आरोपी शुक्रवार को को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनदीप निवासी बिन्धरौली जिला सोनीपत का रहने वाला है।
गत 23 मई को धर्मबीर निवासी बिन्धरौली जिला सोनीपत नें थाना कुण्डली में शिकायत दी कि वह गांव का नम्बरदार है उसके दो लडके व तीन लडकियां है। मन्दीप को छोड कर सभी शादीशुदा है। मन्दीप से छोटा लडका अमरदीप ने 3 साल पहले प्रेम विवाह किया था। अमरदीप की पत्नी हमारे से अलग जाति की है। मन्दीप ने अमरदीप जो चारपाई पर घर के आंगन मे लेटा हुआ था फरशे से सिर, मुंह ओर हाथ पर मार कर हत्या कर दी ,अमरदीप की पत्नी अपने कमरे मे अपने बच्चे शिवम के साथ थी उन दोनो को भी फरशे से चोटे मार कर हत्या कर दी। मेरे चचेरे भाई विरेन्द्र घर पर आया और मेरे पोते शिवम की सांसे चल रही थी जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले गया जो मुझे पता चला कि लगी चोटों के कारण शिवम की भी मृत्यु हो गई है। थाना कुंडली में केस दर्ज किया गया।
थाना कुंडली के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपी की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी मनदीप निवासी बिन्दरौली जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव