फतेहाबाद : वाल्मीकि मंदिर में पूजा के बाद शुरू किया अक्षत वितरण

 


फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राममंदिर के नूतन गर्भ गृह में रामलला 22 जनवरी को विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से लाखों लोग श्री अयोध्या धाम पहुंचेंगे। कार्यक्रम को लेकर श्रीरामजन्म भूमि से आए पूजित अक्षत वितरित कर रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर फतेहाबाद के रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसी कड़ी में रामभक्तों द्वारा वाल्मीकि चौक में पूजित अक्षत वितरण अभियान चलाया गया। भगवान वाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि भगवान जी को पहले न्योता देकर इस अभियान की शुरूआत की गई। इसके बाद वाल्मीकि बस्ती में घर-घर जाकर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई। जय श्री राम-जय श्रीराम के जयघोष और ढोल नगाड़ों के साथ भगवान वाल्मीकि की जय-जयकार करते हुए रामभक्तों ने पूरे क्षेत्र में लोगों को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण दिया।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राखी मक्कड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आज पूरा देश राम-नाम के जयकारों से गूंज रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जा सकते, वे अपने घर, गांव, गली-मौहल्ले में धार्मिक कार्यक्रम के जरिए प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े। इस दिन को दीवाली की तरह मनाएं और अपने घरों पर दीपक जलाएं।

इस अवसर पर वाल्मीकी सेवा समिति प्रधान सौरव रत्ती, उप प्रधान गौरव रत्ती, जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह, अशोक, सन्नी, भीम रत्ती, भारत भूषण, मुकेश देवगन, कश्मीर मेहता भुना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन