कैथल: शुक्रवार रात को आई आंधी ने उखाड़े पोल, घंटे तक शहर में रहा अंधेरे में

 


जिला भर में गिरे सौ से अधिक वृक्ष

बिजली के 27 पोल व दो ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली व पानी की सप्लाई हुई बाधित

कैथल, 11 मई (हि.स.)। शुक्रवार रात को तेज आंधी के साथ हुई वर्षा व ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। जिले में जहां 100 पेड़ गिरने से रास्ते बाधित रहे, वहीं बिजली के पोल गिरने से बिजली व पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई गांव व कालोनियों में शुक्रवार रात को 11 बजे बंद हुई बिजली की सप्लाई सुबह करीब सात बजे तक बाधित रही।

बिजली न आने के कारण पानी की सप्लाई भी सुबह के समय नहीं हो पाई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की दिनचर्या तक प्रभावित हुई। हालांकि वर्षा व ओलावृष्टि होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। शनिवार को अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्षा होने से सब्जियों की फसल को फायदा हुआ है। बता दें कि सीवन, गुहला व पूंडरी क्षेत्र में काफी किसान सब्जियों की खेती करते हैं। इन दिनों खेतों में टिंडा, खीरा, घीया, तोरी, करेला, खरबूजा, तरबूज की फसल किसानों ने लगाई हुई है।

पेड़ गिरने से रास्ता रहा बाधित

तेज आंधी के कारण कैथल-सजुमा मार्ग, कैथल पटियाला मार्ग, कैथल खनौरी मार्ग पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित रहा। वन विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर गिरे पेड़ों को सड़क से हटाया। कैथल रेंज में 80 व सरस्वती रेंज में 20 पेड़ गिरे। इन पेड़ों के गिरने से सड़कों पर जाम की स्थिति रही और बिजली के तार भी टूट गए। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर दुकानों के बाहर लगे शेड भी हवा में उड़ गए।

बिजली के पोल 27 गिरे व दो ट्रांसफार्मर हुए खराब

जिले में तेज आंधी के कारण बिजली के 27 पोल गिर गए हैं और दो ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। बिजली के पोल गिरने से बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली के गिरे पोल को ठीक करने का कार्य दिनभर जारी रहा। बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता सोमवीर ने बताया कि वर्षा के साथ चली तेज आंधी के कारण 27 जगहों पर बिजली के पोल गिर गए हैं। गिरे हुए पोल को बिजली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ठीक किया है। इसके चलते कुछ समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव