कैथल: विदेश भेजने के नाम पर पैसा ठगने वाला एजेंट गिरफ्तार

 


कैथल, 30 नवंबर (हि.स.)। लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर 14 लाख रुपए ठगने के आरोप में इकनॉमिक सैल के एएसआई शक्ति सिंह की टीम ने गुरुवार को गांव ढाबी जिला जिंद निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

गांव कुलतारण निवासी जयवीर की शिकायत अनुसार उसकी राजेश से जान पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। राजेश ने उसको बोला कि वह विदेश भेजने का काम करता है और उसका दिल्ली में ऑफिस है। वह उसे ऑस्ट्रेलिया भेज देगा। जिसकी एवज में उसने 14 लाख रुपए मांगे। 26 अगस्त 2019 को उसने 6 लाख रुपये दे दिए तथा कुछ दिन बाद 8 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिनों बाद उसने मैसेज और काल का जवाब देना बंद कर दिया। धोखाधड़ी के बारे में थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने राजेश को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन