कैथल: शौचालय में मग की जगह मिले डिब्बे, परिवहन मंत्री ने जीएम को लगाई फटकार

 




कैथल, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के परिवहन, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल ने कैथल के बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। बुधवार को पहले परिवहन मंत्री बस अड्डे के शौचालय में पहुंचे और वहां मग की जगह डिब्बे देखकर भड़क गए। परिवहन मंत्री ने जीएम रोडवेज कमलजीत को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने हर शौचालय में पानी की व्यवस्था के लिए मग की इजाजत दे रखी है। इसके लिए बाकायदा बजट का प्रावधान किया गया है। फिर भी कैथल के शौचालय में टूटे हुए प्लास्टिक के डब्बे रखे गए हैं। ‌अबकी बार तो गए यहां हैप्पी कार्ड के लिए आए हैं, अगर अगली बार ऐसी लापरवाही मिली तो इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने शौचालय की सफाई व्यवस्था पर पूछा कि पोछा कितनी बार लगता है। परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि हर 3 घंटे बाद शौचालय में सफाई के लिए पोछा लगना चाहिए। ‌असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा स्पष्ट निर्देश हैं कि बस स्टैंड पर आने वाला प्रत्येक यात्री व्यवस्थाओं को देखकर हैप्पी होना चाहिए। यदि शौचालय आदि की व्यवस्था अच्छी नहीं हो तो यात्रियों का मनोबल टूटता है, इस प्रकार की व्यवस्थाओं में निश्चित तौर पर बदलाव लाया जाएगा।

परिवहन राज्य मंत्री ने बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर उनसे इस योजना का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड योजना हरियाणा सरकार की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम सालाना आय वाले परिवारों को 1 हजार किलोमीटर प्रति वर्ष नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा दी गई है। इस योजना से गरीब परिवारों को आने-जाने में काफी सहुलियत हुई है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंडों पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए दुकान मुहैया करवाई जाएगी। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा में 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। प्रत्येक विधानसभा में 1 आंगनवाड़ी को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रदेश में लगभग 8000 स्मार्ट प्ले स्कूल पर कार्य करने की शुरूआत की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA