कैथल पुलिस को साइबर अपराध से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण
लोगों को साइबर सुरक्षा बारे जागरूक करने के साथ साथ अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जरूरी बातें बताई
कैथल,2 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार की सुबह पुलिस लाइन में साइबर अपराध प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एसपी उपासना, साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार, पीएसआई शुभ्रांशु सहित जिले से 52 पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया गया।
इस दौरान केंद्रीय जासूस प्रशिक्षण संस्थान चंडीगढ़ में साइबर फैकल्टी से प्रशिक्षक गुरचरण का एसपी उपासना द्वारा स्वागत किया गया। प्रशिक्षक गुरचरण द्वारा पुलिसकर्मियों को इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट एवं इंटरनेट के जरिए हो रहे अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि विभिन्न सॉफ्टवेयर तैयार किए जा चुके हैं जिनके जरिए अपराधियों के जड़ तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ साथ आमजन को साइबर सुरक्षा बारे जागरूक करना आवश्यक है। जब तक लोग इसके प्रति पूरी तरह से सचेत नहीं होते तब तक अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण संभव नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव