पलवल: पशु बचाने के चक्कर में ऑटो पलटा, दो की मौत चार घायल

 

पलवल, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हथीन रोड पर शुक्रवार की सुबह रतीपुर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां सवारियों से भरा ऑटो अचानक पलट गया। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर सहित तीन महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तत्काल राहत कार्य में जुटकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे कई जानें बच सकीं।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर गांव का अजय ऑटो में सवारियां लेकर पलवल से हथीन की ओर जा रहा था। रतीपुर गांव के मोड़ पर ही अचानक एक पशु ऑटो के सामने आ गया। ड्राइवर ने ऑटो को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

हादसे में महेशपुर गांव के सुभाष व रूपड़ाका गांव के अतरसा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो ड्राइवर अजय, फिरोजपुर राजपूत गांव की रिंकी और दुर्गापुर गांव की उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने सभी को बाहर निकालकर अलग-अलग वाहनों से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च केंद्र रेफर किया गया।

हादसे के बाद जिस तरह से राहगीर तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा, उसे लेकर पुलिस व चिकित्सा स्टाफ ने भी सराहना की। समय पर मदद मिलने से गंभीर घायलों की स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुँची और जांच शुरू की। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस को औपचारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण व आकस्मिक हादसा माना जा रहा है। सड़क पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग