पलवल में कोहरे से दुर्घटनाएं रोकने को ट्रैफिक पुलिस अलर्ट
पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए पलवल जिला पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान निजी, भारी, कॉमर्शियल वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत उन सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई, जिनमें पीछे टेल लाइट नहीं थी। इसका उद्देश्य कोहरे के दौरान वाहनों की दृश्यता बढ़ाकर दुर्घटनाओं को रोकना है।
डीएसपी अनिल कुमार ने कहा कि सर्दियों में सुबह और रात के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने चालकों से निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा लगातार छोटे-बड़े, निजी और कॉमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसके साथ ही सभी थाना प्रबंधकों, यातायात थाना प्रभारियों और बीट इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्दियों के मौसम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाएं। सर्दियों में संभावित आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग