फतेहाबाद: व्यापारियों का अल्टीमेटम, सात दिन में बदमाश नहीं पकड़े को बंद करेंगे शहर
फतेहाबाद, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के टोहाना शहर में व्यापारियों के साथ लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष है। बुधवार देर रात एक ओर दुकानदार की गर्दन पर कापा लगाकर दो बदमाशों द्वारा हजारों की नगदी लूटने के बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बढ़ती लूटपाट की घटनाओं के खफा व्यापारियों ने गुरुवार को शहर में रोष मार्च निकाला। प्रदर्शन करते हुए व्यापारी शहर थाने के बाहर पहुंचे और थाने का घेराव किया।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अल्टीमेटम दिया कि अगर 7 दिन में बदमाशों को नहीं पकड़ा गया तो वे टोहाना बंद कर देंगे। टोहाना शहर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने व्यापारियों के बीच आकर उन्हें बदमाशों को जल्द पकडऩे का आश्वासन दिया, जिसके बाद व्यापारी शांत हुए। बता दें कि टोहाना में पिछले 10 दिन में व्यापारियों से लूटपाट व फिरौती मांगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बुधवार रात भी रतिया रोड पर एक सबमर्सिबल पंप की दुकान पर दो नकाबपोश युवकों ने दुकानदार सुनील की गर्दन पर कापा रखकर हजारों की नकदी लूट ली थी। इससे खफा टोहाना के व्यापारी वीरवार को रतिया रोड स्थित लूटपाट के पीडि़त दुकानदार सुनील की दुकान पर इकट्ठे हुए। यहां से रोष मार्च निकालते हुए टोहाना थाना में पहुंचे।
यहां पर व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल, रामकुमार सैनी आदि ने पुलिस से गश्त बढ़ाने, पंजाब बॉर्डर के साथ लगते इलाके में नाकाबंदी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। साथ ही अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर यदि सभी आपराधिक तत्व पकड़े नहीं जाते तो सभी व्यापारी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं मिलकर टोहाना बंद की कॉल बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि आज व्यापारी भय के साये में जी रहे हैं। शाम ढलते ही आपराधिक तत्व चाकू, कापे लेकर दुकानों में सरेआम घुस रहे हैं और लूटपाट कर रहे हैं। रेस्टोरेंट पर एक ही गैंग द्वारा सालभर में दो बार गोलीबारी की गई है।
व्यापारियों ने कहा कि पुलिस कहती है कि पुलिस टोहाना में लगातार गश्त पर है। पुलिस तो नजर आ रही है लेकिन आपराधिक किस्म के लोगों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। टोहाना थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह टोहाना बंद की कॉल न करें, जितने कर्मचारी हैं सारे फील्ड में हैं। अब रात को ज्यादा पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर रहेंगी। ऐसी वारदातें आगे नहीं होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव