हिसार: रंगदारी मांगने से तंग आए व्यापारियों व नागरिकों ने किया आंदोलन का ऐलान
एक जुलाई को धरना व प्रदर्शन, पांच को होगा हिसार बंद
हिसार, 30 जून (हि.स.)। लगातार में व्यापारियों व शोरूम मालिकों से लगातार मांगी जा रही रंगदारी व अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के रोषस्वरूप व्यापारी वर्ग ने रविवार को आंदोलन का ऐलान कर दिया है। इसके तहत एक जुलाई को शहर में धरना, प्रदर्शन किया जाएगा वहीं पांच जुलाई को हिसार बंद होगा। इसके बाद भी अपराधी नहीं पकड़े गए तो फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
इससे पहले व्यापारी व शहर के प्रतिनिधियों का सम्मेलन प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन में व्यापारियों ने कहा कि हरियाणा में जगह-जगह गोलीकांड, रंगदारी व मंथली लेने के मामले सामने आना सरकार की विफलता हैं। बजरंग गर्ग ने उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के व्यापारी व प्रमुख व्यक्तियों ने हिसार व हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने में एकजुटता दिखाई है, अगर सरकार ने अपराधियों का पक्का इलाज नहीं किया तो हिसार बंद के बाद आगामी व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर हरियाणा बंद की काल की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक जुललाई को हिसार में धरना प्रदर्शन किया जाएगा व 5 जुलाई को हिसार बंद किया जाएगा।
उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि सात दिन होने के बावजूद भी महेन्द्रा शोरूम में फायरिंग करके पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले अपराधियों का ना पकड़ा जाना हरियाणा सरकार का विफलता का जीता जागता सबूत है। सरकार प्रदेश की जनता की जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह से फैल सिद्ध हुई है जबकि गृह मंत्रालय के मुख्यमंत्री के पास है। हरियाणा का गृहमंत्री होने के नाते भी मुख्यमंत्री जी को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। सम्मेलन में लिए गए फैसले के अनुसार एक जुलाई को शहर में प्रदर्शन करके धरना दिया जाएगाग। इसके तहत सोमवार सुबह 10 से 12 बजे तक नागोरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी मौके पर पांच जुलाई के शहर बंद की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव