फतेहाबाद : गेहूं सीजन को लेकर मार्किट कमेटी सचिव से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल
फतेहाबाद, 1 अप्रैल (हि.स.)। अनाज मंडी रतिया में सीजन को सुचारू रूप से चलने के लिए व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल प्रधान रूप गर्ग के नेतृत्व में मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचा और खरीद एजेंसी व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से बातचीत की। सोमवार को हुई इस मीटिंग में मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू, हैफेड मैनेजर अनीता रानी, वेयरहाउस मैनेजर सोमवार सिंह, व्यापार मंडल प्रधान रूप गर्ग, उप प्रधान मनदीप सिंह, सचिव खेमचंद मंगा, कैशियर गगन जिंदल, पूर्व अध्यक्ष राजू लाली, सोनू जिंदल, विपिन गोयल, संजय मोदी, अमन जैन, सुखदीप ग्रेवाल, दर्शन गर्ग काका, हंसराज कंबोज, हरीश कुमार, डीपी गर्ग, प्रवीण मित्तल, सुंदर पूनिया, राय सिंह सुरा आदि व्यापारी भी मौजूद थे।
इस मीटिंग के दौरान व्यापार मंडल के प्रधान रूप गर्ग ने अधिकारियों के समक्ष व्यापारियों को आने वाली समस्याओं को रखा और अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किए जाने के लिए मांग की। मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र कुंडू व खरीद एजेंसी के अधिकारियों ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से भी आह्वान किया कि वह सीजन के दौरान अपनी फसल को सुखाकर वह साफ करके ही लाए और सरकार की हिदायत अनुसार नमी की मात्रा भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव