हिसार : पराली से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली में आग लगाई, ट्रेक्टर-ट्रॉली नष्ट
हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र के गांव गैबीपुर में ट्रेक्टर ट्रॉली में भरी पराली में किसी ने आग लगा दी। आग से सड़क किनारे खड़ा ट्रेक्टर-ट्राली जलकर नष्ट हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह किसी राहगीर ने फायर ब्रिगेड को पराली से भरी ट्राली में आग लगी होने की सूचना दी। इस पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक रात को इस पराली से भरी हुई हालत में रोड किनारे खड़ी करके गया था जो घटना के समय तक नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने आग लगते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। राहगीरों के अनुसार आग की लपटें उठ रही थीं। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तब तक पराली पूरी तरह से जल चुकी थी। साथ ही ट्रेक्टर व ट्राली भी जलकर नष्ट हो गए। पुलिस पता लगा रही है कि ट्रेक्टर ट्राली किसकी है और किसने आग लगाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन