मिशन 2024 - भाजपा के पास सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व और विकसित भारत का एजेंडा: ओमप्रकाश धनखड़

 


-नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अभिनंदन समारोह में पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़

-पन्ने पन्ने तक पहुंचा भाजपा का संगठन, कांग्रेस की राह बिखराव की ओर

झज्जर, 10 जनवरी (हि.स.। भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मिशन 2024 को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है। हरियाणा और देश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन और पार्टी कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैं। भाजपा के पास पीएम मोदी के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व और अमृत काल में भारत को विकसित बनाने का एजेंडा है। धनखड़ ने बुधवार को झज्जर में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा का संगठन पन्ने पन्ने तक मजबूत है, दूसरी तरफ कांग्रेस की राह बिखराव की ओर है, संगठन भी खड़ा नहीं कर पा रही। कांग्रेस के पास न नेतृत्व है और न ही एजेंडा। धनखड़ ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा को पदभार संभालने पर बधाई दी और निवर्तमान अध्यक्ष विक्रम कादियान को अच्छा कार्य करने के लिए शाबाशी दी। धनखड़ ने कहा कि रोहतक लोकसभा की सीट और जिला झज्जर की चारों विधानसभा सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, बिजेंद्र दलाल व नरेश रोहिल्ला समेत तमाम कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया।

भाजपा नेता धनखड़ बादली हलके के गांव छपार में अर्जुन अवार्डी दीक्षा डागर के सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हलके की बेटी दीक्षा डागर ने गोल्फ की अनेक विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर अपने गांव, बादली हलके, जिला, हरियाणा और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर और अधिक उत्साह के साथ खेलता है । बेटी दीक्षा ने अगले वर्ष होने वाले ओलंपिक खेलों में देश के लिए मैडल जीतने का लक्ष्य रखा है। हम सभी आज बेटी दीक्षा को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं देते हैं। धनखड़ ने खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए दीक्षा के परिजनों और क्षेत्र की सरदारी का धन्यवाद किया। समारोह में दीक्षा डागर के पिता कर्नल नरेंद्र डागर और अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव