हिसार : डॉ. विवेक सैनी ने संभाला राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य का पद भार

 


हिसार, 20 जुलाई (हि.स.)। डॉ. विवेक सैनी ने राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य का पद संभाल लिया है। वे राजकीय महाविद्यालय अग्रोहा में प्राचार्य थेए जिनका हाल ही में हिसार तबादला किया गया था।

डॉ. विवेक सैनी राजकीय महाविद्यालय के जंतु विभाग में ही 15 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। महाविद्यालय पहुंचने पर महाविद्यालय के वाइस प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में कॉलेज काउंसलिंग ने उनका पुष्प भेंट करके स्वागत किया। डॉ. विवेक कुमार सैनी ने विधिवत रूप से प्राचार्य का कार्यभार संभालने के बाद पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया व कहा कि राजकीय महाविद्यालय एक बहुत ही प्रतिष्ठित संस्थान है और उनका प्रयास रहेगा कि इसको हरियाणा में एक अलग पहचान दिलाई जाए। उनका लक्ष्य इस कॉलेज को हरियाणा का नंबर वन कॉलेज बनाने का है। उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का भी प्रयास करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना