हरियाणा कुश्ती संघ महासचिव ने बजरंग व साक्षी की नीति को कुश्ती के लिए बताया घातक
-जूनियर पहलवानों का गला घोंटने का काम किया दोनों ने : कोच
-भारतीय कुश्ती संघ की गतिविधियां रोके जाने से गुस्साए राकेश कोच
-साक्षी मलिक से कहा- पहले अपने घर में रोकें महिला का शोषण
झज्जर, 26 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच ने ओलंपियन खिलाड़ी बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक पर बड़े आरोप लगाए हैं। मंगलवार को कोच ने इन आंदोलनकारी खिलाड़ियों पर कुश्ती गतिविधियां रुकवाकर जूनियर खिलाड़ियों का गला घोंटने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
भारतीय कुश्ती संघ की गतिविधियां रोके जाने से गुस्साए राकेश कोच ने बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पर जमकर हमला बोला। साक्षी मलिक से उन्होंने कहा कि पहले साक्षी को अपने घर में महिला का शोषण रोकना चाहिए। जिसके घर में शोषण हो वह बाहर कैसे रोकेगी। साक्षी को राजनीति करनी है तो बाहर करें और कुश्ती को चलने दें। साक्षी को हराने वाली कई पहलवान अब तैयार हो चुकी हैं। घड़ियाली आंसू निकल कर समाज को गुमराह नहीं करना चाहिए।
राकेश कोच ने बताया कि हरियाणा के अंडर-20 और अंडर-15 कुश्ती के ट्रायल भी रद्द हो गए हैं। नेशनल गेम्स रद्द होने से पहलवानों का एक साल बर्बाद हो गया है। यह देश बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक को कभी माफ नहीं करेगा। पहलवान बजरंग पूनिया द्वारा पद्म भूषण सम्मान लौटाने पर राकेश कोच ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बजरंग को अगर कांग्रेस की राजनीति करनी है तो वह करें। पहलवानों का नुकसान नहीं करना चाहिए। उन्होंने खेल मंत्रालय से बजरंग पूनिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कोच का कहना है कि भारतीय कुश्ती संघ पर सिर्फ गतिविधियों की रोक लगाई गई है। यूडब्ल्यूडब्ल्यू जल्द भारतीय कुश्ती संघ को मान्यता देने जा रहा है। न्यायालय से भी जरूर न्याय मिलेगा और कुश्ती संघ फिर से बहाल हो जाएगा । बजरंग पुनिया पर भी उन्होंने कांग्रेस की राजनीति करने के आरोप लगाए। उनका कहना है कि बजरंग गांव का सरपंच या वार्ड का पंच तक नहीं बन सकता। आंदोलनकारी पहलवान चमचागिरी कर कांग्रेस में जाना चाहते हैं।
भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद दबदबे वाले पोस्टर लहराए जाने पर भी राकेश कोच ने खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि किसी ने गलती से नेताजी के दबदबे वाला पोस्टर लहराया था। जिस पर नेताजी ने स्वयं कहा है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव