याशि कंपनी पर केस दर्ज करवाकर करोड़ों की रिकवरी करे सरकार : बजरंग गर्ग
प्रोपर्टी आईडी के नाम कंपनी ने सरकार से मिलकर किया करोड़ों का घोटाला
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन 13 को, भूपेन्द्र हुड्डा होंगे मुख्य अतिथि
हिसार, 9 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने कहा है कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी है और इ सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रोपर्टी आईडी के नाम पर जनता को दो साल से लाइनों में लगा रखा है और प्रोपर्टी आईडी के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। सरकार को प्रोपर्टी आईडी बनाने वाली जयपुर की याशि कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके रुपए की रिकवरी करनी चाहिए।
बजरंग दास गर्ग मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम हाउस में प्रोपर्टी की सर्वे गलत करने के कारण याशि कंपनी को भुगतान ना करने का प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजा था लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा याशि कंपनी को करोड़ों रुपए की पेमेंट कर दी गई, जिससे सीधे तोर पर घोटाले की बू आती है।
बजरंग गर्ग ने बताया कि हिसार की अनाज मंडी में 13 जुलाई को जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे। कार्यक्रम में सांसद जयप्रकाश विशिष्ठ अतिथि होंगे। इस सम्मेलन में जिला के सभी नेता भाग लेंगे और यह कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ झूठी घोषणाएं व जुल्मों की सरकार है। भाजपा सरकार ने अपने 9.5 साल के कार्यकाल में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने के सिवाएं जनता के हित में कोई भी कार्य नहीं किया है। हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। हरियाणा में हर रोज फिरौती, हत्या, लूटपाट व चोरियों की वारदातें होने से प्रदेश के व्यापारी व आमजनता में सरकार के प्रति बड़ा भारी रोष है।
इस अवसर पर हिसार विधानसभा के प्रर्यवेक्षक प्रवेश त्यागी, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, कांग्रेसी नेता छत्रपाल सोनी, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, अमर गुप्ता, सोनू लंकेश, सतीश सहरावत जोली, चंद्रभान काजला, संजीव कुमार, भरत सोनी, व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग व संजीव भोजराज आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा